हरियाणा CET का अपडेट रिजल्ट आ चुका है। एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खत्री ने बताया था कि जल्दी ही हम सीईटी का अपडेटेड रिजल्ट डालने वाले हैं आप यह रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
ग्रुप सी लिखित परीक्षा के लिए सीईटी हरियाणा परिणाम 2023 डाउनलोड, विस्तृत पीडीएफ
एचएसएससी 29 जून 2023 को सीईटी हरियाणा विस्तृत परिणाम जारी करेगा । जब भी एचएसएससी सीईटी परिणाम घोषित किया जाएगा, तो उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक से पीडीएफ डाउनलोड करके या वेबसाइट hsscrc22.samarth से अपने खाते में लॉगिन करके इसे देख सकते हैं। ac.in या नीचे दिए गए सीधे लिंक से।
CET का अपडेटेड रिजल्ट यहां देखें click here to download pdf
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा ग्रुप सी और ग्रुप डी भर्ती के लिए सीईटी परीक्षा शुरू की थी। जिसमे से ग्रुप सी के लिए सीईटी एग्जाम 5 और 6 नवंबर 2022 को आयोजित हुए थे। जिसकी आंसर की 7 दिसंबर को ऑफिशियल वेबसाइट ओर जीमेल के माध्यम से उमीदवार तक भेज दी गई थी। बता दें की सीईटी हरियाणा ग्रुप सी एग्जाम 2022 के लिए 11 लाख 22 हजार + ने रजिस्ट्रेशन की थी। जिसमे से 7 लाख 73 हजार + ने एग्जाम दिया और उनमें से 3 लाख 57 हजार Qualified हुए। Not Qualified की संख्या 4 लाख 16 हजार + है।
No comments:
Post a Comment