डेली करंट अफेयर्स: 02 जनवरी 2025
आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PSC, SSC, रेलवे, और अन्य के लिए महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
प्रश्न 1:
खेल रत्न अवार्ड 2025 से कितने एथलीटों को सम्मानित किया जाएगा?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
उत्तर: c) 4
प्रश्न 2: संतोष ट्रॉफी के 78वें संस्करण का खिताब किस टीम ने जीता?
a) केरल
b) मध्य प्रदेश
c) प. बंगाल
d) गोवा
उत्तर: c) प. बंगाल
प्रश्न 3:
साल 2025 का पहला शतक किस खिलाड़ी ने जड़ा?
b) कुशल परेरा
c) यशस्वी जायसवाल
d) ट्रैविस हेड
उत्तर: b) कुशल परेरा
प्रश्न 5:
अर्जुन अवार्ड 2025 से कितने एथलीटों को सम्मानित किया जाएगा?
a) 30
b) 32
c) 35
d) 40
उत्तर: b) 32
प्रश्न 6:
विश्व अंतर्मुखी दिवस (World Introvert Day) कब मनाया जाता है?
a) 2 जनवरी
b) 5 जनवरी
c) 10 जनवरी
d) 15 जनवरी
उत्तर: a) 2 जनवरी
प्रश्न 7:
"जम्मू कश्मीर और लद्दाख: युगों के माध्यम से" पुस्तक का विमोचन किसने किया?
a) नरेंद्र मोदी
b) अमित शाह
c) दीपक मुर्मु
d) डॉ. एस जयशंकर
उत्तर: b) अमित शाह
प्रश्न 8:
किस देश ने मृत्युदंड पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया है?
a) चीन
b) सऊदी अरब
c) जिम्बाब्वे
d) सिंगापुर
उत्तर: c) जिम्बाब्वे
प्रश्न 9:
UIDAI के नए CEO के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया?
a) भुवनेश कुमार
b) विनीत कुमार
c) विनय सिन्हा
d) अजय भूषण पांडे
उत्तर: b) विनीत कुमार
प्रश्न 10:
किस देश में हाल ही में एक नया पर्यटक कर लागू किया गया है?
a) भारत
b) चीन
c) रूस
d) जापान
उत्तर: c) रूस
इन सवालों को ध्यान से पढ़ें और नियमित रूप से अभ्यास करें। यह आपके परीक्षा की तैयारी को और मजबूत करेगा!
No comments:
Post a Comment