KVS NVS Recruitment 2025 Direct Apply link is active now
![]() |
| Apply here |
To Download the Detailed Advertisement
*KVS NVS Recruitment Syllabus Download 👇*
To check your eligibility Read this article 👇👇
केन्द्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति द्वारा संयुक्त रूप से विज्ञापन जारी किया गया है..
तो बात करते हैं KVS Eligibility और Subject Combination की।
.
1. PGT के समस्त पदों हेतु -
.
PGT के समस्त पदों हेतु संबंधित विषय में 50% अंकों सहित मास्टर डिग्री हो होना अनिवार्य है तथा ग्रेजुएशन में भी आपके वही सब्जेक्ट रहा जिससे आपने मास्टर डिग्री की है।
.
सिवाय नवोदय विद्यालय में PGT हिन्दी और अंग्रेजी के लिए। नवोदय विद्यालयों में PGT हिन्दी और अंग्रेजी हेतु सिर्फ मास्टर डिग्री चाहिए। बाकी ग्रेजुएशन में नहीं मांगा है वही सब्जेक्ट।
.
@ लेकिन KVS में PGT के सभी पदों के लिए ग्रेजुएशन में भी वही सब्जेक्ट मांगा गया है।
.
@ PGT के सभी पदों हेतु B.Ed अनिवार्य है।
.
नोट - KVS और NVS में इन विषयों के लिए PGT की कोई पोस्ट नहीं होती है। इनमें शामिल हैं - Political Science, Sociology, Psychology, Education, Philosophy, Public Administration, Home Science आदि। तो यदि आपने इन विषयों से मास्टर डिग्री की है तो आप अप्लाई नहीं कर पायेंगे इन विषयों से।
.
PGT के पदों हेतु CTET अनिवार्य नहीं है।
.
2. TGT के समस्त पदों हेतु-
.
@ TGT हिन्दी, अंग्रेज़ी, संस्कृत और क्षेत्रीय भाषाओं के लिए आपके ग्रेजुएशन में ये विषय तीनों वर्ष होना अनिवार्य है। साथ ही में आपके ग्रेजुएशन में 50% अंक हों और संबंधित विषयों में भी 50% अंक हों तीनों सालों का मिलाकर मतलब Aggregate....
.
@ TGT Mathematics के लिए -
.
A. आपने अपने ग्रेजुएशन में Mathematics विषय तीनों साल या पूरे के पूरे 06 सेमेस्टर पढ़ा हो। B. इसके साथ ही आपने Physics सब्जेक्ट कम से कम 1 साल या दो सेमेस्टर तक पढ़ा हुआ हो।
C. इसके अतिरिक्त Chemistry, Electronics, Computer Science या Statistics विषयों में से कोई एक विषय आपके पास तीसरे विषय के रूप में रहा हो कम से 1 साल या दो सेमेस्टर।
इसके अलावा Mathematics में 50% अंक हो। Physics और तीसरे सब्जेक्ट में भी 50% अंक हो Aggregate... और ग्रेजुएशन में भी 50% अंक होने अनिवार्य है।
.
नोट - Physics Hons और Chemistry Hons वाले Eligible नहीं होंगे TGT Mathematics के लिए।
.
@ TGT Science के लिए -
.
यदि आपने ग्रेजुएशन में Biology या Life Science पढ़ा है मुख्य विषय के रूप में तो Chemistry के साथ आपके पास Botany या Zoology में से कोई एक विषय Subsidiary Subject के रूप में होना अनिवार्य है।
.
अगर Botany मुख्य विषय है तो Zoology और Chemistry विषय Subsidiary सब्जेक्ट के रूप में होने चाहिए।
.
यदि Zoology मुख्य विषय है तो Botany और Chemistry Subsidiary सब्जेक्ट के रूप में होने चाहिए।
.
मुख्य विषय तीनों साल होना अनिवार्य है ग्रेजुएशन में 50% अंकों सहित।
और Subsidiary सब्जेक्ट कम से कम 1 साल या दो सेमेस्टर तक हो। लेकिन Subsidiary में भी 50% हो संबंधित वर्ष में। और ग्रेजुएशन में तो 50% अनिवार्य है ही।
@ TGT Social Studies के लिए -
.
आपने History या Geography सब्जेक्ट ग्रेजुएशन में तीनों साल पढ़ा हो 50% अंकों सहित।
.
इसके अलावा Political Science या Economics विषयों में से कोई एक विषय आपके पास कम से कम 1 साल या दो सेमेस्टर तक रहा हो।
.
Subsidiary subject में भी 50% अनिवार्य है और ग्रेजुएशन में भी।
.
बाकी जिनके ग्रेजुएशन में इन चार विषयों के अतिरिक्त कोई और विषय हैं जैसे - Sociology, Education, Psychology, Public Administration, Home Science आदि तो ऐसे अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पायेंगे TGT SST के लिए क्योंकि Geography, History, Political science और Economics ये ही Combination के विषय हैं।
.
किसी के पास यदि Economics और Political Science है तो वे भी Eligible नहीं होंगे।
TGT के समस्त पदों हेतु B.Ed तथा CTET लेवल 2 होना अनिवार्य है।
.
@ TGT Computer Science(NVS) के लिए कोई डिग्री हो Computer में तथा B.Ed हो और CTET लेवल 2 भी होना अनिवार्य है। CTET किसी भी विषय में हो जरुरी नहीं है कि Computer में हो। बस आपके पास CTET लेवल 2 हो।
.
@ TGT Music (NVS) के लिए Music में कोई डिग्री हो तथा B.Ed भी अनिवार्य है।
.
@ TGT Art Education (KVS & NVS) के लिए Art में कोई डिग्री हो साथ ही में B.Ed भी हो।
.
@ TGT Physical Education (NVS) ग्रेजुएशन में Physical Education विषय हो साथ ही में B.P.Ed हो या अन्य कोई डिग्री।
.https://t.me/TeacherExamm
@ TGT P & HE ( KVS) के लिए आपने ग्रेजुएशन किया हो किसी भी स्ट्रीम से और साथ ही में आपके पास B.P.Ed भी हो।
.
@ TGT Work Experience Teacher (KVS) के लिए आपने Engineering कर रखा हो Electrical/Electronics/Electronics and Communication Engineering में साथ में अब B.Ed भी अनिवार्य कर दिया गया है इस पोस्ट के लिए।
@ Librarian के पद के लिए आपके पास Library Science में कोई भी डिग्री हो। इसमें B.Ed नहीं चाहिए।
.
@ Special Educator TGT के लिए Special Education में कोई भी डिग्री हो साथ में CTET अनिवार्य है।
@ Primary Teacher - आपने कक्षा 12वीं 50% अंकों सहित पास की हो साथ ही में आपने D.El.Ed या कोई भी डिप्लोमा कर रखा हो और CTET लेवल 1 होना भी अनिवार्य है।
.
@ Special Educator (PRT) Special Education में आपने कोई डिप्लोमा कर रखा से साथ ही में CTET लेवल 1 भी हो। इसके अलावा आपके कक्षा 12वीं में 50% अंक हों।
.
@ PRT Music - Music में कोई डिग्री हो।
.
इसके अतिरिक्त JSA और अन्य दूसरे भी पद हैं जिनमें आप आवेदन कर सकते हैं।
.
Eligibility Criteria और सब्जेक्ट्स कॉम्बीनेशन में कोई शंका हो तो अवश्य अवगत करवाएं।
अगर Eligibility Criteria और Combination समझ नहीं आ रहा है तो भी आवेदन अवश्य करें।
.
बाकी Exam Pattern और अन्य जानकारियों हेतु मेरी अगली पोस्ट का इंतजार करें।
.
शुभकामनाओं सहित। 🙏💐


No comments:
Post a Comment