Nov 30, 2025

राज्यों के प्रमुख त्योहारों पर Quiz: KVS NVS FREE MOCK 4

 

🎉 राज्यों के प्रमुख त्योहार – Quiz 🎉

1. बिहू किस राज्य का त्योहार है?

A) बिहार
B) असम
C) मणिपुर
D) त्रिपुरा

2. ओणम कहाँ मनाया जाता है?

A) कर्नाटक
B) केरल
C) तमिलनाडु
D) गोवा

3. पोंगल किस राज्य का पर्व है?

A) आंध्र प्रदेश
B) केरल
C) तमिलनाडु
D) कर्नाटक

4. बैसाखी किस राज्य का मुख्य पर्व है?

A) पंजाब
B) हरियाणा
C) उत्तराखंड
D) राजस्थान

5. लोरी कहाँ मनाई जाती है?

A) पंजाब
B) हरियाणा
C) दिल्ली
D) उत्तर प्रदेश

6. नुआखाई किस राज्य में मनाई जाती है?

A) ओडिशा
B) पश्चिम बंगाल
C) झारखंड
D) बिहार

7. टिहरी महोत्सव कहाँ होता है?

A) उत्तराखंड
B) हिमाचल प्रदेश
C) जम्मू-कश्मीर
D) उत्तर प्रदेश

8. मोपला पर्व कहाँ मनाया जाता है?

A) केरल
B) तमिलनाडु
C) गोवा
D) कर्नाटक

9. भागोरिया पर्व किस राज्य से जुड़ा है?

A) गुजरात
B) मध्य प्रदेश
C) राजस्थान
D) महाराष्ट्र

10. खारची पूजा कहाँ की जाती है?

A) मणिपुर
B) त्रिपुरा
C) असम
D) मेघालय

11. छठ पूजा मुख्य रूप से किस राज्य में मनाई जाती है?

A) झारखंड
B) बिहार
C) उत्तर प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

12. होर्नबिल महोत्सव कहाँ आयोजित होता है?

A) नागालैंड
B) मिजोरम
C) अरुणाचल प्रदेश
D) असम

13. फगली पर्व कहाँ मनाया जाता है?

A) उत्तराखंड
B) हिमाचल प्रदेश
C) पंजाब
D) जम्मू-कश्मीर

14. खजुराहो नृत्य महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?

A) राजस्थान
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

15. धनु यात्रा कहाँ होती है?

A) ओडिशा
B) छत्तीसगढ़
C) तेलंगाना
D) आंध्र प्रदेश


No comments:

Post a Comment