Apr 6, 2023

स्कूल में disciplinary मुद्दों को कैसे हल करेंगे।

 #kvsinterview #interview 

#FAQ #tgt #pgt #prt


✅*FAQ. by the Aspirants & Ans.


यदि आपकी कक्षा में कोई गलत व्यवहार करने वाला छात्र मौजूद हो, तो आप उसे कैसे मैनेज करेंगे?


एक teachers job इंटरव्यू में यह एक बहुत ही गंभीर प्रश्न होता है, क्योंकि शायद आप असलियत में भी इस प्रकार के मामले का सामना कर सकते हैं। यहां, आपको interviewer को यह समझाना होगा कि आप अपने स्कूल में disciplinary मुद्दों को कैसे हल करेंगे। 


इसका एक अच्छा उत्तर हो सकता है – “महोदय, मेरा मानना है कि ज्यादातर मामलों में, दुर्व्यवहार किसी छात्र द्वारा हमारी तरफ सिर्फ मदद के लिए एक पुकार से ज्यादा कुछ नहीं है, और हमे इस गंभीर समस्या को पहचानना चाहिए और इससे निपटने के लिए बच्चे से अलग से बात करनी चाहिए और यह देखना चाहिए की कहीं उन्हें कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं है। 


अपने अनुभव के अनुसार, मैंने पाया है कि कुछ बच्चे केवल ध्यान आकर्षित करने के लिए ही गलत व्यवधान करते हैं। तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि अगर हम ऐसे बच्चों पर अपना उचित ध्यान दें, तो वे कभी कोई समस्या पैदा नहीं करेंगे”।


(copied, credit to original author)


Most asked questions in KVS interview ➡️ click here ⬅️


PRT के लिए कुछ महत्वपूर्ण Demo Topics  ➡️ click here ⬅️


share and join 


https://t.me/teachingexammantra

No comments:

Post a Comment