Apr 7, 2023

एक अध्यापक के परिप्रेक्ष्य से केंद्रीय विद्यालय संगठन के बारे में।

 #kvsinterview #interview


इस पोस्ट में हम जानेंगे एक अध्यापक के परिप्रेक्ष्य से केंद्रीय विद्यालय संगठन के बारे में। अगर आप एक अध्यापक के रूप में केंद्रीय विद्यालय संगठन के साथ जुड़ना चाहते हैं। तो केवीएस के बारे में अपनी भ्रांतियां दूर कीजिए।

यह सर्वविदित है कि केवीएस एक
स्वायत्त यानी ऑटोनॉमस संस्था है। परंतु यह अकेली ऑटोनॉमस संस्था नहीं है। NVS, PFRDA, RBI, DRDO, और SEBI जैसी और भी बहुत सी जानी-मानी संस्थाएं ऑटोनोमस संस्थाएं है।

केवीएस के कर्मचारियों पर केंद्र सरकार के सभी नियम लागू होते हैं(एक - दो को छोड़कर)। आप यह मान कर चलिए कि केंद्रीय कर्मचारी को मिलने वाले लगभग सभी लाभ आपको मिलेंगे। आपके मोटिवेशन के लिए कुछ लाभ इस प्रकार हैं:

✔️ समय से आपकी सैलरी का भुगतान।♦️

✔️ साल में एक बार मैं घर आने जाने के लिए (LTC) यात्रा भत्ता (2AC Train Fare) ♦️

✔️ 4 साल में एक बार ऑल इंडिया LTC♦️

✔️ प्रशिक्षण या ड्यूटी के दौरान यात्रा भत्ता व डियरनेस एलाउंस। ( इसमें आप सरकारी खर्च पर हवाई यात्रा भी कर सकते हैं)♦️

✔️ हार्ड स्टेशन पर 10% तक अतिरिक्त सैलरी।♦️

✔️ LDCE के माध्यम से पदोन्नति के पर्याप्त अवसर।♦️

✔️ आपके बच्चों का केवीएस में दाखिला Over and Above के आधार पर।♦️

अगर आप एक बेरोजगार है तो केवीएस आपके लिए एक स्वर्णिम अवसर उपलब्ध कराता है - आपके व्यक्तित्व विकास और व्यवसायिक विकास के लिए।

हर संस्था अपने आप में 100 % परफेक्ट नही होती : न ही केवीएस है। परंतु केवल नकारात्मक पक्ष को देखकर अंगूर खट्टे है की कहावत चरितार्थ न करें। 🙊

सकारात्मक रहें, मस्त रहें। 😊

शेयर करें
https://t.me/teachingexammantra

No comments:

Post a Comment