Apr 7, 2023

interview के समय क्या पहने?

 #kvsinterview series

#interview Post 12
#dress

बहुत से अभ्यर्थियों की प्रश्न आ रहे है कि interview के समय क्या पहने। आइए इसकी पड़ताल करते है।
KVS code of conduct के अनुसार -

Every teacher shall be clean and trim. He shall not be casual and informal, while on duty. His dress shall be neat and dignified. He shall on no account be dressed so as to become an object of excitement or ridicule or pity at the hands of students and colleagues.

हर शिक्षक साफ सुथरा होगा।  ड्यूटी के दौरान वह अनौपचारिक नहीं होगा।  उसका पहनावा साफ-सुथरा और गरिमापूर्ण होगा।  उसे किसी भी हालत में ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए जिससे वह छात्रों और सहकर्मियों के लिए उत्तेजना या उपहास या दया का पात्र बन जाए।


तो इसमें कहीं भी साड़ी या टाई का जिक्र नहीं है। अतः आप से उम्मीद की जाती है की आप formal कपड़े पहने। अब वो फॉर्मल सूट सलवार या पैंट शर्ट भी हो सकता है।

जींस को avoid करें।
टाई का प्रयोग तभी करें अगर आप उसमे सहज है।
पुरुष अभ्यर्थी dark पैंट के साथ कोई भी लाइट कलर शर्ट पहन सकते है।
महिला अभ्यर्थी कोई भी सोबर कलर साड़ी या सूट पहन सकती है। अधिक ज्वेलरी का प्रयोग न करे।

No comments:

Post a Comment