Apr 22, 2023

FAQs on KVS Interview

 FAQs on Interview


🤔 इंटरव्यू के लिए कितने गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है?

✅🔰 इंटरव्यू के लिए प्रत्येक पद के लिए लगभग 3 गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है।
🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰

🤔 परंतु कई पदों में 3 गुणा से अधिक अभ्यर्थियों को क्यों बुलाया गया है ?

✅🔰 अंतिम cut off marks पर आने वाले सभी अभ्यर्थियों को बुलाया जाता है। इसलिए अधिकतर समय exact नंबर 3 गुणा से अधिक हो जाता है।
🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰

🤔 UR catagory में कम अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। जबकि रिजर्व कैटेगरी में 3 गुणा से भी अधिक को बुलाया जा रहा है। क्यों ?

✅🔰 ऐसा इसलिए है क्योंकि UR में रिजर्व कैटेगरी के अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते है। परंतु वे final मेरिट में शामिल होंगे।

इसको एक उदाहरण से समझिए। PGT ECONOMICS के पद और बुलाए गए अभ्यर्थी इस प्रकार है :
कैटेगरी   ➖   पद  ➖ बुलाए गए अभ्यर्थी

UR        ➖       41      ➖    96     
EWS    ➖       09      ➖    50     
OBC    ➖       26     ➖   110       
SC       ➖       14     ➖    48      
ST       ➖       07     ➖   23 

UR कैटेगरी में 41 पदों के समक्ष केवल 96 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है ( लगभग 2.3 गुणा )।

जबकि प्रत्येक कैटेगरी में 3 गुणा से अधिक ही बुलाए गए है। इसका कारण यह है कि अभी कैटेगरी में UR कैटेगरी से ज्यादा मार्क्स लेने वाले अभ्यर्थी भी शामिल है।

Final मैरिट में रिजर्व कैटेगरी के उन अभ्यर्थियों का भी चयन UR में हो सकता है जो मैरिट में टॉप पर होंगे। बशर्ते उन्होंने कैटेगरी का कोई लाभ न लिया हो। ( जैसे उम्र में छूट या CTET में अंको की छूट का लाभ)
🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰

No comments:

Post a Comment