KVS इंटरव्यू से संबंधित..
.
जैसा कि सबको पता है वर्तमान में KVS में फिलहाल PGT व TGT Miscellaneous पोस्ट से संबंधित विषयों का ही इंटरव्यू चल रहा है..
.
TGT के मुख्य विषयों का इंटरव्यू 20 मई से शुरू होगा..
.
अब तक हुए इंटरव्यू से कुछ बाते निकल कर आ रही है... वो इस प्रकार है..
.
1. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में बहुत ज्यादा
समय लिया जा रहा है.. क्योंकि सबसे महत्वपूर्ण यही है... डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कई कैंडिडेट्स का तो शाम तक इंटरव्यू हेतु नंबर आ रहा है...
तो तैयार होकर जाएं.. धैर्य रखें.. इंटरव्यू है ये.. एग्जाम नहीं है जो समय से शुरू होगा और समय पर ही खत्म होगा.. ऐसा नहीं है..
.
अलग-अलग बोर्ड बने हुए इंटरव्यू हेतु.. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको बोर्ड बता दिया जाएगा कि.. इस बोर्ड में आपका इंटरव्यू है.. यहाँ बोर्ड का मतलब इंटरव्यू पैनल है..
.
कई लोगों को Eligibility में समस्या के कारण इंटरव्यू नहीं देने दिया गया है.. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में बाहर कर दिया गया है उनको..
.
2. डेमो के लिए बहुत कम समय दिया जा रहा है.. डायरेक्ट टॉपिक पर आ जाओ.. ऐसा ही बोला जा रहा है.. कई जगह थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है..
.
3. 15 या 20 मिनट तक इंटरव्यू लिया जा रहा है.. कुछ लोगों के फीडबैक के आधार पर.. जिनका इंटरव्यू शुरू में होगा.. उनका ज्यादा टाइम लिया जाता है.. जिनका नंबर बाद में आता है.. उनकी इंटरव्यू अवधि थोड़ी कम हो जाती है..
.
4. विषय पर पूर्ण कमांड रखें.. NCERT बुक्स अच्छे से पढ़ के जाएं.. इसके अलावा GK, NEP ये सब भी पढ़े..
.
5. डेमो के लिए खुद का तैयार टॉपिक भी दिया जा रहा है.. और.. उनके द्वारा भी टॉपिक दिए जा रहे हैं..
.
6. अधिकतर प्रश्न आपके Biodata से ही होंगे.. तो.. जो आप बायोडाटा में भर रहे हो.. उसकी पूर्ण जानकारी आपको होनी चाहिए...
.
7. किसी डॉक्यूमेंट की कमी रह जाती है.. जैसे कास्ट सर्टिफिकेट.. या.. लास्ट डेट से पहले का सर्टिफिकेट नहीं है कास्ट वाला तो.. उसके लिए अंडरटेकिंग देना पड़ सकता है.. तो.. घबराएं बिलकुल नहीं.. बनवा के देना होगा फिर..
.
बाकी इंटरव्यू बोर्ड खुद आपको रिलैक्स कर देता है.. घबराएं बिलकुल नहीं... अच्छे से इंटरव्यू दें..
.
बाकी फिर दोहरा रहा हूँ.. ये इंटरव्यू है एग्जाम नहीं है.. इसका कोई फिक्स सिलेबस नहीं होता.. आपसे कुछ भी पूछा जा सकता है... यही सोचकर इंटरव्यू देने जाइए...
interview से संबंधित अन्य जानकारी
No comments:
Post a Comment