एकलव्य स्कूल जिन्हें एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल्स (EMRS) भी कहते हैं की स्थापना साल 1997-98 में की गई थी. ये स्कूल खासतौर पर शेड्यूल ट्राइब छात्रों के लिए बनाए जाते हैं ताकि उन्हें पढ़ाई के बेहतर अवसर प्रदान किए जा सकें. ये स्कूल केवल एजुकेशन पर नहीं बल्कि ओवर-ऑल डेवलेपमेंट पर फोकस करते हैं. ये स्कूल राज्य सरकारों के अंडर में आते है जिन्हें इनकी स्थापना के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा फंड दिया जाता है.
अभी स्कूलों की कितनी संख्या है?
ये स्कूल मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अंतर्गत आते हैं और इनकी आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सरकार द्वारा कुल 689 एकलव्य स्कूल सेंशन किए गए हैं. इनमें से 401 स्कूल फंक्शनल हैं. टोटल स्टूडेंट्स की बात करें तो इनमें 85016 स्टूडेंट्स इनरोल है।
Official Website: https://emrs.tribal.gov.in/
OBJECTIVE OF EMRS :
To provide quality upper primary, secondary and senior secondary level education to ST and PVTG students in tribal dominated areas along with extra-curricular activities for their all-round development.
To manage annual running expenses for support in infrastructure development, provision of facilities, hiring of human resource and information dissemination through website etc for efficient management of EMRS and their expansion.
important Links :
Telegram Channel for Free study Material ==▶️
EMRS वैकेंसी नोटिफिकेशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां...
.
1. EMRS क्या है.. ?
.
इसका पूर्ण रूप है एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल... ये विद्यालय कक्षा 6 से शुरू होते हैं.. प्राथमिक शिक्षक की पोस्ट यहाँ नहीं होती है.. ये भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं... आप लोग यहां शिक्षक बन सकते हैं...
.
2. क्या ये गवर्नमेंट जॉब है..?
.
बिल्कुल ये एक गवर्नमेंट जॉब है.. EMRS भी केवीएस और नवोदय विद्यालयों की तरह ही होते हैं...
.
3. कौन आवेदन कर सकता है..?
.
कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है.. किसी भी राज्य का... अगर आपके राज्य में EMRS विद्यालय नहीं है तो भी आप आवेदन कर सकते हैं.. सेम NVS की तरह वैकेंसी है ये.. जो पिछले साल जुलाई में आई थी.. Exam पैटर्न भी सेम है..
तो जो इच्छुक हो वे आवेदन कर सकते हैं..
.
4. Eligibility -
.
PGT के समस्त पदों हेतु संबंधित विषय में आपने मास्टर डिग्री की हो.. तथा आपने B.Ed भी किया हो.. % कितनी हो.. ऐसा नोटिफिकेशन में कहीं भी मेंशन नहीं है.. तो जितनी भी है Eligible हो..
.
PGT Computer Science हेतु B.Ed अनिवार्य नहीं है... इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में PGT संस्कृत की भी पोस्ट है..
.
JSA और Lab Attendant की भी पोस्ट है.. Commerce वाले Accountant की पोस्ट हेतु आवेदन कर सकते हैं...
5. परीक्षा ऑफलाइन होगी.. मतलब OMR शीट से एग्जाम होगा..
सबसे महत्वपूर्ण - PGT में Interview नहीं होगा.. सिर्फ Written Exam के आधार पर ही मेरिट बनेगी और फाइनल सिलेक्शन होगा..
.
इंटरव्यू सिर्फ Principal की पोस्ट के लिए है बस.. और स्किल टेस्ट - Non Teaching पोस्ट हेतु..
.
6. आयु - PGT के पदों हेतु 40 साल.. महिलाओं को 10 साल की छूट है... चाहे वो किसी भी कैटगरी की हो.. Non teaching पोस्ट हेतु अलग Criteria है..
.
7. आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 है..
.
8. Eligibility Criteria भी 31 जुलाई, 2023 ही है.. मतलब ये कि आपकी डिग्री या कोर्सेज का रिजल्ट 31 जुलाई, 2023 से पहले आ जाना चाहिए.. तभी आप Eligible हो.. यदि Appearing में है तो Eligible नहीं हो आप..
.
.
ST, SC आवेदकों को कोई फीस नहीं देनी होगी..
अधिक जानकारी के लिए
https://kakshalibrary.blogspot.com/2023/06/emrs-recruitment-2023.html?m=1 पर जाएं।
🔰🔰🔰
KVS/NVS/DSSSB/CTET और अन्य टीचिंग एग्जाम की अपडेट्स और free notes के लिए join करें
https://t.me/teachingexammantra
https://t.me/teachingexammantra
Discussion group