Apr 27, 2023

CTET July 2023 registration begins at ctet.nic.in, direct link to apply

 

CTET July 2023 registration begins at ctet.nic.in, direct link to apply


CTET जुलाई 2023 पंजीकरण आज, 27 अप्रैल, 2023 से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


Central Board of Secondary Education, CBSE has started the CTET July 2023 registration process on April 27, 2023. Candidates who want to appear for Central Teacher Eligibility Test can do it through the official site of CBSE CTET at ctet.nic.in.

The last date to apply for the exam is till May 26, 2023. The fee can be paid upto May 27, 2023


To apply for the exam, candidates can follow the steps given below.

Visit the official site of CBSE CTET at ctet.nic.in.

Click on CTET July 2023 registration link available on the home page.

A new page will open where candidates will have to register themselves first.

Once done, fill in the application form and make the payment of application fees.

Click on submit and download the confirmation page.

Keep a hard copy of the same for further need.

download official notice


Direct link to apply for CTET July 2023 registration

Apr 26, 2023

हरियाणा बजट 2023-24

 हरियाणा बजट 2023-24


मुख्य बिंदु

  • 23 फरवरी, 2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर वित्त मंत्री हरियाणा विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-2024 का बजट प्रस्तुत किया, जिसे एक ऐतिहासिक बजट और हरियाणा के गठन के बाद अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया है। यह बजट 1,83,950 करोड़ रुपए का है।
  • वित्त वर्ष 2023-2024 के बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विशेष फोकस किया गया है जिसमें किसान को बिजली, सिंचाई के लिये पानी तथा कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता क्षेत्र के लिये विशेष प्रावधान किया गया है।
  • ऊर्जा क्षेत्र के लिये बजट में 8283 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है।
  • पानीपत थर्मल पावर प्लांट को आगामी 6 वर्षों में चरणबद्ध तरीके से फेसआउट किया जाना है। इसकी जगह यमुनानगर में 800 मेगावाट का नया प्लांट लगाने के लिये मुख्यमंत्री ने 584 करोड़ रुपए की इक्विटी का प्रावधान किया है। 
  • जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को 5,017 करोड़ रुपए और सहकारिता के लिये भी व्यापक स्तर पर प्रावधान किया गया है।
  • बजट में महाग्राम योजना के तहत प्रथम चरण में 132 बड़े गाँव में सीवरेज लाइन डाली जाएगी। आगामी वित्त वर्ष के दौरान 100 किमी. नई सीवर लाइन बिछाने के लक्ष्य रखा गया है।
  • राज्य, केंद्र सरकार, अन्य राज्य सरकारों व रक्षा सेवाओं में नौकरियों के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिये 1000 छात्रों, जिन्होंने स्नातक शिक्षा उतीर्ण कर ली है, सरकारी कालेजों में कोचिंग प्रदान की जाएगी।
  • वर्ष 2023-24 के बजट में श्रम क्षेत्र के लिये 229 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।


  • प्रदेश में शहरी विकास और आवास क्षेत्रों के लिये 5,893 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। यह गत वर्ष की तुलना में यह 1 प्रतिशत अधिक है।
  • बजट में ‘दिव्य नगर योजना’ के लिये 500 करोड़ रुपए तथा बड़े शहरों में सीवरेज के रखरखाव पर 200 करोड़ आवंटित किये गए हैं।
  • बजट में ‘सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी’की स्थापना करने की भी घोषणा की गई है।
  • वर्ष 2023-24 में कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं सहकारिता क्षेत्रों के लिये 8,316 करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।

Apr 23, 2023

Child Development and Pedagogy PDF Notes

 Child Development and Pedagogy PDF Notes || बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र व शिक्षा मनोविज्ञान से संबंधित सभी Notes व PDF यहां से Download करें

आज की इस पोस्ट में हम आपको Child Development and Pedagogy की Best PDF को Download करने की Link उपलब्ध कराएंगे, जो आपको CTET, UPTET, MPTET, REET व अन्य State TET Exams के लिए बहुत ही Important होंगी | उसके साथ ही Child Development and Pedagogy की Best Book भी बताएँगे। 

इसके अलावा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ।



इस फाइल को ड्राइव में खोलने के लिए यहां click करें
Open in Drive 🔎





Apr 22, 2023

FAQs on KVS Interview

 FAQs on Interview


🤔 इंटरव्यू के लिए कितने गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है?

✅🔰 इंटरव्यू के लिए प्रत्येक पद के लिए लगभग 3 गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है।
🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰

🤔 परंतु कई पदों में 3 गुणा से अधिक अभ्यर्थियों को क्यों बुलाया गया है ?

✅🔰 अंतिम cut off marks पर आने वाले सभी अभ्यर्थियों को बुलाया जाता है। इसलिए अधिकतर समय exact नंबर 3 गुणा से अधिक हो जाता है।
🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰

🤔 UR catagory में कम अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। जबकि रिजर्व कैटेगरी में 3 गुणा से भी अधिक को बुलाया जा रहा है। क्यों ?

✅🔰 ऐसा इसलिए है क्योंकि UR में रिजर्व कैटेगरी के अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते है। परंतु वे final मेरिट में शामिल होंगे।

इसको एक उदाहरण से समझिए। PGT ECONOMICS के पद और बुलाए गए अभ्यर्थी इस प्रकार है :
कैटेगरी   ➖   पद  ➖ बुलाए गए अभ्यर्थी

UR        ➖       41      ➖    96     
EWS    ➖       09      ➖    50     
OBC    ➖       26     ➖   110       
SC       ➖       14     ➖    48      
ST       ➖       07     ➖   23 

UR कैटेगरी में 41 पदों के समक्ष केवल 96 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है ( लगभग 2.3 गुणा )।

जबकि प्रत्येक कैटेगरी में 3 गुणा से अधिक ही बुलाए गए है। इसका कारण यह है कि अभी कैटेगरी में UR कैटेगरी से ज्यादा मार्क्स लेने वाले अभ्यर्थी भी शामिल है।

Final मैरिट में रिजर्व कैटेगरी के उन अभ्यर्थियों का भी चयन UR में हो सकता है जो मैरिट में टॉप पर होंगे। बशर्ते उन्होंने कैटेगरी का कोई लाभ न लिया हो। ( जैसे उम्र में छूट या CTET में अंको की छूट का लाभ)
🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰